श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने नए सत्र की घोषणा कर दी है. आगामी 16 सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने 16 अगस्त से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से विवि में दाखिला ले सकते हैं. विवि में दाखिले की अंतिम तिथि सितंबर निर्धारित की गई है. जिसको लेकर विवि ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इसके साथ विवि ने उन छात्रों को भी अंतिम मौका दिया है, जो सम सेमेस्टर (जैसे 2nd, 4th, 6th और 8th), अंतिम सेमेस्टर को छोड़ कर परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन परीक्षा शुल्क ना दे पाने के कारण उन छात्रों के अब तक रिजल्ट नहीं आया है. ऐसे छात्रों को विवि ने 25 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका दिया है, उन छात्रों का परीक्षा शुल्क 3500 रुपये देना होगा.