श्रीनगर:केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि के रिसर्च स्कॉलर्स के लिए वेबसाइट पोर्टल खोलने के लिए चुना है. इसके जरिए रिसर्च स्कॉलर्स को स्कॉलरशिप के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सारा कार्य पेपरलेस करने की कार्य योजना है. फिलहाल, मंत्रालय ने इसे ट्रायल बेस पर कर रहा है, जिसके लिए गढ़वाल विवि का चयन किया गया है.
किसी भी देश के लिए उसके शोधकर्ता महत्वपूर्ण होते है. उनकी रिसर्च में धन की कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें केंद्र की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है. कई बार इस स्कॉलरशिप को लेने के लिए शोधकर्ताओं को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन अब केंद्र सरकार छात्रों की सुविधा को लेकर इस सारे कार्य को पेपरलेस करने की कार्य योजना बना रही है. इस पेपरलेस ट्रायल के लिए देश को दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है. इन दो विश्वविद्यालयों गढ़वाल विवि और दिल्ली विश्वविधालय है, जिनमें इस प्रयोग को किया जाएगा.