श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग (B.A., B.Sc., B.Com) के शैक्षणिक सत्र 2018, 2019 और 2020 के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब उनकी उपाधि उन्हें डिजिलॉकर (DigiLocker) पर उपलब्ध हो सकेगी. इस प्रक्रिया के होने से छात्रों का अतिरिक्त श्रम और समय दोनों बच सकेगा.
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के ई-गवर्नेंस (e-governance) के कॉर्डिनेटर डॉ. प्रीतम सिंह नेगी ने बताया कि विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के संरक्षण में डिजिटल इंडिया के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिसके तहत विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को उनकी उपाधि ऑनलाइन देने की व्यवस्था की गई है.
इस दिशा में एचएनबी गढ़वाल विवि (HNB Garhwal University) के एनएडी (NAD) सेल के नोडल अधिकारी प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण के नेतृत्व में कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2018, 2019 और 2020 के स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं की उपाधि ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई हैं.