उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरीः गढ़वाल विवि में एमपीएड कोर्स की मिली अनुमति - श्रीनगर गढ़वाल लेटेस्ट न्यूज

गढ़वाल विवि को नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन नई दिल्ली ने एमपीएड पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति दे दी है.

hnb garhwal university
hnb garhwal university

By

Published : Jan 5, 2021, 6:53 PM IST

श्रीनगर:हेमवती नन्दन गढ़वाल विवि के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. शारीरिक शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्रों को अब दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. गढ़वाल विवि को नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन नई दिल्ली ने एमपीएड पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति दे दी है.

पाठ्यक्रम संचालन के लिए अनुमति मिलने के बाद सत्र 2021-22 में इस पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन शुरू कर दिए जाएंगे. इससे पूर्व गढ़वाल विवि शारीरिक शिक्षा में बीपीएड की डिग्री देता था, लेकिन बीपीएड करने के बाद भी छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता था. जिससे कोर्स की लागत बढ़ जाती थी. कुछ छात्र तो अन्य प्रदेश भी नहीं जा पाते थे, कोर्स के संचालन के बाद गढ़वाल क्षेत्र के छात्र गढ़वाल विवि में ही अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.

पढ़ेंःव्हाट्सएप कक्षाओं पर रोक, प्रोफेसरों को ऑनलाइन देना होगा लेक्चर

शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. एसएस रावत ने बताया कि कोर्स के संचालन से करीब 50 छात्रों को फायदा मिलेगा. छात्रों को अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि एमपीएड कोर्स के संचालन की मांग छात्र लंबे समय से कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details