श्रीनगर:हेमवती नन्दन गढ़वाल विवि के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. शारीरिक शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्रों को अब दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. गढ़वाल विवि को नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन नई दिल्ली ने एमपीएड पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति दे दी है.
पाठ्यक्रम संचालन के लिए अनुमति मिलने के बाद सत्र 2021-22 में इस पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन शुरू कर दिए जाएंगे. इससे पूर्व गढ़वाल विवि शारीरिक शिक्षा में बीपीएड की डिग्री देता था, लेकिन बीपीएड करने के बाद भी छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता था. जिससे कोर्स की लागत बढ़ जाती थी. कुछ छात्र तो अन्य प्रदेश भी नहीं जा पाते थे, कोर्स के संचालन के बाद गढ़वाल क्षेत्र के छात्र गढ़वाल विवि में ही अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.