श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणआ गढ़वाल विश्वविद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. बड़ी संख्या में छात्र हंगामा करते हुए विवि सचिवालय के बंद गेट फांद अंदर घुस गए. जहां छात्रों ने वीसी सचिवालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे गए. गढ़वाल विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल के छात्रों के बीच पहुंचीं और उन्हें वार्ता करने के लिए मनाया, लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई. छात्रों ने विवि को आंदोलन की चेतावनी दी है.
पिछले लंबे समय से छात्र गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव (student union election in garhwal university) करवाने, कक्षाओं के संचालन सहित परीक्षा परिणाम घोषित करने सहित 8 मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आज छात्रों का आक्रोश भड़क गया. जय हो ओर छात्रम छात्र संगठन के छात्र बड़ी संख्या में विवि में एकत्र होकर अपना विरोध जाहिर करने लगे. छात्रों की मांग है कि विवि में कक्षाएं संचालित होने लगी है, लेकिन विवि के शिक्षक कक्षा में नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे छात्रों के समय की बर्बादी हो रही है.