श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा अनुभाग पर समय पर कार्य न करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित छात्रों ने आज परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. साथ ही हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन भी किया. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से उनके समस्याओं को हल करने की मांग की.
एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्होंने समय पर अपने असाइनमेंट जमा किए थे, लेकिन अभी तक कई छात्रों के रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया है. छात्र एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की है कि कोरोना महामारी के दौरान जो छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए, उनसे विलंब शुल्क लेकर उनका रिजल्ट घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि 2 साल से छात्रों के लिए संचालित कैंटीन बंद है, उसे भी खोला जाए.