उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB गढ़वाल विवि के छात्रों ने वीसी ऑफिस में खुद को किया कैद, CUET को लेकर फूटा गुस्सा

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने खुद को कुलपति कार्यालय में बंद कर लिया है. जिससे पुलिस और विवि प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. छात्र सीयूईटी को लेकर एनटीए की कार्यप्रणाली से नाराज है. उनका कहना है कि लापरवाही की वजह से कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए. ऐसे में दोबारा से परीक्षा करवाई जाए. ताकि, वंचित छात्र भी परीक्षा दे सकें.

HNB Student Protest
छात्रों का धरना

By

Published : Jul 7, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 10:31 PM IST

HNB गढ़वाल विवि के छात्रों ने वीसी ऑफिस में खुद को किया कैद

श्रीनगरःइन दिनों उत्तराखंड की एकमात्र केंद्रीय विवि में एडमिशन के लिए छात्र सीयूईटी के तहत एग्जाम दे रहे हैं. इनमें कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने एग्जाम के लिए फॉर्म तो भरा, लेकिन उन्हें एडमिट कार्ड ही नहीं मिल सका. इतना ही नहीं कुछ छात्रों को तो सेंटर उत्तर प्रदेश में दे दिया गया. जिससे छात्रों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. आज मामले से गुस्साए छात्रों ने कुलपति कार्यालय पहुंचकर खुद को अंदर बंद कर लिया. जिससे विवि और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

कुलपति कार्यालय में छात्रों ने खुद को किया बंद

दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) दे रहे हैं, लेकिन इसमें कई खामियां भी सामने आई है. जिसे लेकर छात्र परेशान हैं. आज मामले को लेकर कुछ छात्र कुलपति कार्यालय में आ धमके और खुद को अंदर से बंद कर लिया. इस दौरान छात्रों ने जोरदार नारेबाजी भी की. पिछले 5 घंटे से छात्र कमरे में ही बंद हैं. छात्रों को मनाने के लिए पुलिस और विवि प्रशासन के अधिकारी मौके पर आए, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे. खबर लिखे जाने तक छात्र कमरे में ही बंद हैं.

पुलिस और विवि प्रशासन के अधिकारी

छात्रों का साफतौर पर कहना है कि जब तक जिन छात्रों के एग्जाम छूटे हैं, उनके एग्जाम करवाने को लेकर कोई ठोस आदेश विवि जारी नहीं करता है तब तक वो खुद को कार्यालय के अंदर ही बंद रखेंगे. एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्र संगठन से जुड़े छात्र वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि 2 जुलाई को काफी संख्या में छात्रों के सीयूईटी संबधी परीक्षा आयोजित हुई, लेकिन एनटीए की लापरवाही के चलते छात्र पेपर देने से वंचित हो गए. ऐसे हालात में छात्र एडमिशन कहां लेंगे?
ये भी पढ़ेंःपहला केंद्र पौड़ी तो दूसरा मेरठ! एक ही दिन दो सेंटर पर कैसे दे पाएंगे CUET परीक्षा? छात्रों का फूटा गुस्सा

उनका कहना था कि कुछ छात्रों को पेपर देने के लिए मुरादाबाद, बरेली सेंटर दे दिया गया. ऐसे में छात्र पेपर कैसे दे सकेंगे? जबकि छात्रों ने सेंटर देहरादून, पौड़ी, श्रीनगर भरा था. छात्रों को एडमिट कार्ड भी समय पर नहीं मिल रहे हैं. एग्जाम से एक दिन पहले छात्रों को सेंटर बताए जा रहे हैं. ऐसे में कोई छात्र बरेली जाकर कैसे एग्जाम दे सकेगा? उनका कहना है कि जो छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, उनकी परीक्षा दोबारा करवाई जाए.

एचएनबी गढ़वाल विवि के स्तर से कोई खामी नहीं हुई है. सीयूईटी के एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी एनटीए की है. फिर भी उनकी कोशिश है कि एनटीए को छात्रों की समस्या से रूबरू करवाया जाए. छात्रों की समस्या का हल निकाला जाएगा. इस संबंध में छात्रों को समझाया जा रहा है. - प्रो अनिल नौटियाल, नोडल अधिकारी, सीयूईटी, गढ़वाल विवि

Last Updated : Jul 7, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details