श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र महासंघ चुनाव निरस्त हो गए हैं. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार महासंघ के चुनाव शुक्रवार को होने थे, लेकिन कुछ कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव न होने के चलते विवि प्रतिनिधि नामाकंन के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि, पौड़ी और टिहरी कैंपस से तीन छात्र प्रतिनिधि ही पहुंचे. जिन्होंने विवि परिसर में विवि प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और इसे एक रणनीति बताया.
बता दें कि, गढ़वाल मंडल के डीएवी पीजी कॉलेज, हरिद्वार, ऋषिकेश के महाविद्यालयों में चुनाव आगामी 9 सितंबर को होने हैं. जिस कारण ये सभी महाविद्यालय महासंघ चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाए. साथ ही शुक्रवार को होने वाले महासंघ के चुनाव में मात्र 3 प्रत्याशी ही पहुंचे. महासंघ के चुनावों में कुल 11 पद थे. इन पदों पर नामांकन न होने पर विवि प्रशासन ने चुनाव निरस्त कर दिया. जिसे लेकर छात्रों में रोष देखने को मिला.
ये भी पढे़ंःVIDEO: ABVP कार्यकर्ताओं और बागी नेताओं के बीच जमकर मारपीट, कई छात्रों के सिर फूटे