उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रों से नहीं मिलते कुलपति, उन्हें लगे सबसे पहले वैक्सीन: छात्र - students demand Vice Chancellor should be vaccinated

गढ़वाल विवि के छात्रों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सबसे पहले कुलपति को वैक्सीन लगाए जाने की मांग की. छात्रों का कहना है कि कुलपति कोरोना के डर से छात्रों से नहीं मिल पाते. इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति को वैक्सीन लगाई जाए.

pauri news
pauri news

By

Published : Jan 16, 2021, 7:08 PM IST

पौड़ी:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को वैक्सीन लगाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कुलपति कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रों से नहीं मिल पा रहे हैं. इसलिए छात्रों की समस्याएं लंबित पड़ी हैं. इसलिए कुलपति को वैक्सीन लगाई जाए ताकि छात्रों की समस्याएं दूर हो सके.

कुलपति को लगे वैक्सीन.

श्रीनगर परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा और छात्रों के हित को देखते हुए कुलपति को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि यूजी में अभी ऑनलाइन प्रवेश के बाद काफी सीटें रिक्त रह गई हैं. जिन्हें भरने के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. लेकिन कुलपति की ओर से इस विषय में किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं की जा रही है.

पढ़ेंः कोरोना से जंग: उत्तराखंड में मेगा अभियान, 34 केंद्रों पर टीकाकरण

उन्होंने कहा कि जब कोई छात्र कुलपति से मिलने का आग्रह करता है तो कुलपति कोरोना संक्रमण का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ देते हैं. इससे छात्रों की समस्याओं का हल नहीं निकल पा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि जनपद में कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है, इसलिए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले विवि के कुलपति को वैक्सीन लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details