श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी. जिसके बाद से अभी तक विवि की ओर से परीक्षा कराने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. जिसे लेकर छात्र काफी चितिंत हैं. वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर जल्द परीक्षा कराने की मांग की है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University) के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते छात्रों की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी, लेकिन अब स्थिति लगभग सामान्य हो रही है. ऐसे में विविको छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन करानी चाहिए. जिससे छात्रों की भविष्य सुरक्षित हो सके.