श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालयकी परीक्षाएंकोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं. विवि की ओर से परीक्षा करवाने को लेकर भी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. इसे लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. गुस्साए छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University) से राज्य के 170 महाविद्यालय और शिक्षण संस्थान संबद्ध (Affiliated) हैं. कोरोना की दूसरी लहर के कारण इन सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गए थे. परीक्षाएं स्थगित हो जाने से छात्रों को भविष्य की चिंताएं सताने लगी हैं.
ये भी पढ़ेंःHNB गढ़वाल विवि की परीक्षाएं जल्द कराने की मांग, छात्रों को सता रही भविष्य की चिंता
गढ़वाल विवि के छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी का कहना है कि अभी तक विवि प्रशासन ने छूटी हुई परीक्षाओं को करवाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्र न तो प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले पा रहे हैं, न ही नए संस्थानों को ज्वॉइन कर पा रहे हैं.