उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB गढ़वाल विवि के छात्रों का भविष्य अधर में, परीक्षाओं की मांग पर हंगामा - hnb गढ़वाल विवि

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा आयोजित कराने और गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की मांग को लेकर कुलसचिव कार्यालय में हंगामा किया.

hnb garhwal university
HNB गढ़वाल विवि

By

Published : Jul 17, 2021, 4:20 PM IST

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालयकी परीक्षाएंकोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं. विवि की ओर से परीक्षा करवाने को लेकर भी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. इसे लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. गुस्साए छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University) से राज्य के 170 महाविद्यालय और शिक्षण संस्थान संबद्ध (Affiliated) हैं. कोरोना की दूसरी लहर के कारण इन सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गए थे. परीक्षाएं स्थगित हो जाने से छात्रों को भविष्य की चिंताएं सताने लगी हैं.

छात्रों ने की परीक्षा कराने की मांग

ये भी पढ़ेंःHNB गढ़वाल विवि की परीक्षाएं जल्द कराने की मांग, छात्रों को सता रही भविष्य की चिंता

गढ़वाल विवि के छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी का कहना है कि अभी तक विवि प्रशासन ने छूटी हुई परीक्षाओं को करवाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्र न तो प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले पा रहे हैं, न ही नए संस्थानों को ज्वॉइन कर पा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इन दिनों सारी पढ़ाई पीएचडी स्कॉलर करवा रहे हैं. प्रोफेसर भी क्लास नहीं ले रहे हैं. कई विभागों में गेस्ट फैकल्टी का अभाव है. साथ ही कहा कि विवि मात्र 2 बजे तक खुल रहा है. जिसका समय बढ़ाने की जरूरत है.

छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि छात्र माइग्रेशन, डिग्री बनाने के लिए दूर-दूर से आते हैं, लेकिन तब तक विवि बंद हो जाता है. वहीं, छात्रों ने विवि को पांच बजे तक खोलने की भी मांग कुलसचिव गढ़वाल विवि से की है.

ये भी पढ़ेंःHNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को कम करने की मांग

वहीं, पूरे मामले में एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी ने बताया कि जल्द ही परीक्षा आयोजित कराने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की एसओपी का इंतजार किया जा रहा है. विवि के खुलने का समय भी 5 बजे तक करने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा गेस्ट फैकल्टी की भी तैनाती की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details