श्रीनगरःहेमवंती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत और उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी के नेतृत्व में छात्रों कुलसचिव एनएस पंवार से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा.
अंकित रावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से दूर-दराज से छात्र माइग्रेशन और डिग्री निकालने के लिए प्रशासनिक भवन पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें वहां अपने दस्तावेजों को निकालने के फॉर्म नहीं मिल रहे हैं. जिससे छात्रो में निराशा है. साथ ही एमबीए विभाग में जिन छात्रों ने इंट्रेस एग्जाम नहीं दिया, उन्हें मेरिट के आधार पर एडमिशन देने की मांग रखी गई. साथ ही छात्रों को पीजी में पूर्व की भांति 5 प्रतिशत का वेटेज की मांग रखी गई.