श्रीनगर गढ़वालः गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा निवेदिता का देश के प्रतिष्ठित संस्थान टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) तुलीझापुर, महाराष्ट्र में चयन हुआ है. ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित इस परीक्षा में निवेदिता ने दूसरी रैंक हासिल की है.
अब निवेदिता सोशल वर्क के क्षेत्र के इस नामचीन संस्थान से ग्रामीण विकास को लेकर रिसर्च वर्क करेंगी. बता दें निवेदिता मास्टर ऑफ सोशल वर्क में अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. अभी हाल ही में हुए गढ़वाल विवि के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में निवेदिता को गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है. निवेदिता की इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षकों द्वारा खुशी व्यक्त की गई है. निवेदिता गढ़वाल विवि में छात्र संगठन एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) से जुड़ी हुई हैं.
साल 2019 में वे छात्र संघ उपाध्याक्ष पद पर चुनाव भी लड़ी. लेकिन कुछ मतों से रह गई. SFI छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने निवेदिता को बधाईयां दी है. साथ ही कहा कि निवेदिता ने अपनी कड़ी लगन और मेहनत के बूते ये मुकाम हासिल किया है.
बीते कुछ सालों में वे पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी मुखर रही है. जनता से जुड़े आंदोलनों और अन्य तमाम तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी निवेदिता लगातार सक्रिय रहती है. निवेदिता का समाज कार्य के क्षेत्र के प्रसिद्ध संस्थान में चयन होना अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है. निवेदिता का चयन टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) में होने पर समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जेपी भट्ट भी खुश हैं. उनका कहना है कि निवेदिता हमेशा से ही अपनी पढ़ाई में सक्रिय रही. कॉलेज में आयोजित वाद-विवाद, भाषण जैसी प्रतियोगिताओं की विजेता रही. इसके साथ-साथ कल्चरल गतिविधियों में भी आगे रही. विभाग के समस्त छात्रों और अध्यापकों को उन पर गर्व है.