श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी. जिसमें 23 और 24 अप्रैल की परीक्षाएं भी शामिल थीं, जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अचानक लगे कर्फ्यू के कारण आनन-फानन में स्थगित करनी पड़ी थी. जिसकी परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई है. अब विवि प्रशासन की ओर से इन परीक्षाओं को आगामी 7 और 8 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश सरकार ने राज्य के अधीन आने वाले कॉलेजों की परीक्षा तो पहले ही स्थगित कर दी थी, लेकिन केंद्रीय विवि होने के चलते एचएनबी गढ़वाल विवि ने परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया था. वहीं, प्रदेश में लगे लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण विवि को भी 23 और 24 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि में माइग्रेशन और डिग्री संबंधी नहीं होगी कोई दिक्कत, नोडल अधिकारी नियुक्त
अब एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि ने परीक्षाओं को आयोजित कराने को लेकर नया आदेश जारी किया है. साथ ही इन परीक्षाओं की नई तिथि भी जारी की है. जिसके अनुसार 23 अप्रैल की परीक्षा 7 सितंबर को आयोजित होगी. जबकि, 24 अप्रैल की परीक्षा 8 सितंबर को संपन्न करवाई जाएगी. ऐसे में परीक्षाएं आगामी 7 और 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी.