उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि ने विभिन्न विषयों में घटाई 1500 सीटें, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी - छात्र आंदोलन

उत्तराखंड के हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने इस शैक्षित सत्र में करीब 1500 सीटों को कम किया गया है, जिससे छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने विवि के प्रति कुलपति से इस संबंध में बात भी है. छात्रों ने प्रति कुलपति को चेतावनी दी है कि यदि विवि ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 25, 2022, 9:38 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:54 AM IST

श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने विभिन्न विषयों में पूर्व की अपेक्षा इस साल सीटे घटा दी है, जिसको देखते हुए छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. गुस्साएं छात्रों ने गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रति कुलपति से इस सम्बंध में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ मे विवि के प्रति कुलपति को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीटों को पूर्व की तरह नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवि द्वारा 1500 सीटे इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र में कम कर दी है. नई सीटो के अनुसार रसायन विज्ञान में बीएससी में 605 सीटों के बदले अब 360 सीटें की गई है, जबकि एमएससी में 60 से 50 सीटें की गई है. होम साइंस में भी बीए में 59 कई जगह 40 सीट होंगी, जबकि एमए में 55 की जगह सीटो को 40 किया गया है.
पढ़ें-मंत्री धन सिंह ने की श्रीनगर के विकास कार्यों की समीक्षा, 6 महीने में इन सड़क निर्माण के निर्देश

इसी तरह मैथ्स में बीएससी में 615 सीट की जगह 360 सीट रखी गयी है, जबकी एमएससी 70 से सीट घटा कर 60 कर दी गयी है. भौतिक विज्ञान में भी 615 सीट की जगह अब 360 सीट रखी गयी है. स्टेटिक्स में भी बीएससी के लिए 144 की जगह 100 सीट की गई है.

गढ़वाल केंद्रीय विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने बताया कि इस सम्बंध में विवि के प्रति कुलपति को पूरे मामले से अवगत कराया गया है. उनसे सीटों को पूर्ववत रखने की मांग की गई है. अगर सीट पूर्व की भांति नहीं की जाती तो छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details