श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने विभिन्न विषयों में पूर्व की अपेक्षा इस साल सीटे घटा दी है, जिसको देखते हुए छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. गुस्साएं छात्रों ने गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रति कुलपति से इस सम्बंध में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ मे विवि के प्रति कुलपति को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीटों को पूर्व की तरह नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवि द्वारा 1500 सीटे इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र में कम कर दी है. नई सीटो के अनुसार रसायन विज्ञान में बीएससी में 605 सीटों के बदले अब 360 सीटें की गई है, जबकि एमएससी में 60 से 50 सीटें की गई है. होम साइंस में भी बीए में 59 कई जगह 40 सीट होंगी, जबकि एमए में 55 की जगह सीटो को 40 किया गया है.
पढ़ें-मंत्री धन सिंह ने की श्रीनगर के विकास कार्यों की समीक्षा, 6 महीने में इन सड़क निर्माण के निर्देश