श्रीनगरःएचएनबी गढ़वाल विविके वरिष्ठ भौतिक वैज्ञानिक डॉक्टर आलोक सागर गौतम के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. डॉक्टर गौतम के इंटीग्रेबल लेजर मार्कर (Integrable Laser Marker) मशीन के डिजाइन को यूके गवर्नमेंट ने पेटेंट दे दिया है. उनकी टीम ने पिछले महीने इसके लिए पेटेंट फाइल किया था. पेटेंट मिलने के बाद जहां उनकी टीम में खुशी का माहौल है तो वहीं विवि की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल समेत विवि के तमाम स्टाफ ने डॉक्टर गौतम को बधाई दी है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर आलोक सागर गौतम को 'इंटीग्रेबल लेजर मार्कर' पर यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) अंतरराष्ट्रीय पेटेंट ग्रांट हुआ है. डॉक्टर गौतम ने बताया कि यह पेटेंट प्रोफेसर बलराम अंबाडे, रसायन विज्ञान विभाग एनआईटी जमशेदपुर के सहयोग से लेजर मार्कर पर डिजाइन तैयार किया गया. जिसके बाद यूनाइटेड किंगडम को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट के लिए पेश किया गया था. जिस पर 9 अगस्त 2023 को यह अंतरराष्ट्रीय पेटेंट ग्रांट किया गया.
ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, NASA के साथ एस्टेरॉयड की करेंगे खोज
इंटीग्रेबल लेजर मार्कर की खासियतःडॉक्टर गौतम ने बताया कि एनआईटी जमशेदपुर में रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बलराम अंबादे और उनकी टीम के सहयोग से इंटीग्रेबल मार्कर डिजाइन तैयार किया गया है. जिसे यूके का पेटेंट मिलने के बाद पूरी टीम उत्साह से लबरेज है. उन्होंने बताया कि इस मार्कर से जिस भी धातु पर जो भी शब्द उकेरे जाएंगे, उससे उसकी शुद्धता, सटीकता और खरापन सालों तक बनी रहेगी. इंटीग्रेबल मार्कर का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में वाहन नंबर, चेसिस नंबर समेत अन्य कार्यों में किया जा सकता है.