श्रीनगरःचुनावी हलचल के बीच उत्तराखंड के लिए खुशबरी है.हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर सकलानी गढ़वाल विवि के इतिहास विभाग में नियुक्त थे. जिन्हें एनसीईआरटी में प्रतिनियुक्ति मिली है.
HNB गढ़वाल विवि के प्रोफेसर डीपी सकलानी होंगे NCERT के नए निदेशक - ष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी को एनसीईआरटी का नया निदेशक बनाया गया है. सकलानी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में इतिहास के प्रोफेसर हैं.
![HNB गढ़वाल विवि के प्रोफेसर डीपी सकलानी होंगे NCERT के नए निदेशक NCERT director dp saklani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14436944-thumbnail-3x2-ncert.jpg)
डीपी सकलानी
वहीं, इस नियुक्ति के संबंध में गढ़वाल विवि के कुलसचिव को शिक्षा मंत्रालय की ओर से आदेश प्राप्त हुआ है. जिसके बाद उन्हें गढ़वाल विवि से कार्यमुक्त कर दिया गया. शिक्षा मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, 'केंद्र सरकार ने दिनेश प्रसाद सकलानी को पांच साल के कार्यकाल या उनके 65 वर्ष के होने तक, एनसीईआरटी का निदेशक नियुक्त किया है.