उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि ने जारी की बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड की प्रवेश परीक्षा की तिथियां, ये रहेंगे केंद्र - एमपीएड की प्रवेश परीक्षा

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी हैं. ये परीक्षाएं आगामी 25 और 26 अक्टूबर को होंगी. जानिए कैसे मिलेगा प्रवेश पत्र और कहां होंगे परीक्षा केंद्र.

hnb garhwal university
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 21, 2021, 6:38 PM IST

श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड प्रवेश परीक्षा के लिए तिथियां घोषित कर दी गई हैं. साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्रीनगर और देहरादून समेत कई जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से घोषित तिथियों के अनुसार एमएड की प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी. जिसके लिए श्रीनगर और देहरादून शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःHNB विवि के श्रीनगर और चौरास कैंपस की बदलेगी सूरत, आय बढ़ाने की कवायद तेज

बीपीएड/एमपीएड के लिए 25 अक्टूबर (सोमवार) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक परीक्षा संपन्न होगी. जिसके लिए श्रीनगर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमपीएड की शारीरिक योग्यता परीक्षा 23 अक्टूबर और बीपीएड की शारीरिक योग्यता परीक्षा 25 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसके साथ ही उसी दिन लिखित परीक्षा भी आयोजित होगी.

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए 18 केंद्रःवहीं, बीएड प्रवेश परीक्षा 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 11 बजे तक संपन्न होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए श्रीनगर, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की, कर्णप्रयाग और ऋषिकेश शहरों में (कुल 18) परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर: गढ़वाल विवि कैंपस खोलने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग

यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्रःअभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर hnbguadmission.samarth.edu.in पोर्टल से डाउनलोड करना होगा. प्रवेश परीक्षा कोऑर्डिनेटर प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस परीक्षा में लगभग 12,000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विश्वविद्यालय में जल्द रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, आप भी कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details