श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड प्रवेश परीक्षा के लिए तिथियां घोषित कर दी गई हैं. साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्रीनगर और देहरादून समेत कई जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से घोषित तिथियों के अनुसार एमएड की प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी. जिसके लिए श्रीनगर और देहरादून शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःHNB विवि के श्रीनगर और चौरास कैंपस की बदलेगी सूरत, आय बढ़ाने की कवायद तेज
बीपीएड/एमपीएड के लिए 25 अक्टूबर (सोमवार) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक परीक्षा संपन्न होगी. जिसके लिए श्रीनगर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमपीएड की शारीरिक योग्यता परीक्षा 23 अक्टूबर और बीपीएड की शारीरिक योग्यता परीक्षा 25 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसके साथ ही उसी दिन लिखित परीक्षा भी आयोजित होगी.