उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय विश्वविद्यालय में 250 शिक्षकों की तैनाती, शिक्षा स्तर में होगा सुधार - पौड़ी

केंद्रीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही थी. छात्र-छात्राओं की लगातार मांग को देखते हुए 250 शिक्षकों की तैनाती की जानी है जो एक माह के अंदर हो जाएगी.

पौड़ी
केंद्रीय विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 16, 2020, 5:59 PM IST

पौड़ी :केंद्रीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही थी. जिसे देखते हुए पौड़ी, श्रीनगर और टिहरी के कैंपसों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इन कमियों को दूर करने के लिए करीब 250 शिक्षकों और प्रोफेसरों के साक्षात्कार हो चुके हैं. एक माह के अंदर सभी शिक्षकों की तैनाती की जानी है. जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर होगी.

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है. इससे कहीं न कहीं शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से वार्ता हो चुकी है और 250 शिक्षकों की तैनाती के लिए साक्षात्कार पूरे कर लिए गए हैं. जिसमें पौड़ी, श्रीनगर और टिहरी में चल रही शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा.

केंद्रीय विश्वविद्यालय में 250 शिक्षकों की तैनाती होगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: डीजी हेल्थ का बड़ा बयान, कहा- डरने की कोई जरूरत नहीं

वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि शिक्षकों की भर्ती कर विश्वविद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाए. छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जल्द शिक्षकों की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details