पौड़ी :केंद्रीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही थी. जिसे देखते हुए पौड़ी, श्रीनगर और टिहरी के कैंपसों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इन कमियों को दूर करने के लिए करीब 250 शिक्षकों और प्रोफेसरों के साक्षात्कार हो चुके हैं. एक माह के अंदर सभी शिक्षकों की तैनाती की जानी है. जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर होगी.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है. इससे कहीं न कहीं शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से वार्ता हो चुकी है और 250 शिक्षकों की तैनाती के लिए साक्षात्कार पूरे कर लिए गए हैं. जिसमें पौड़ी, श्रीनगर और टिहरी में चल रही शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा.