श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने दो कर्मचारी अमर सिंह एवं कुलदीप रावत को सस्पेंड कर कुलसचिव कार्यालय के अधीन अटैच कर दिया है. दोनों कर्मचारियों को सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए दस्तावेज में छेड़छाड़ करने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. वहीं, पूरे मामले में विश्वविद्यालय ने एक जांच कमेटी का गठन भी किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी.
बता दें कि विश्वविद्यालय के हिस्ट्री डिपॉर्टमेंट में कुछ महीने पहले असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आवेदन हुए थे. जिसमें नियुक्ति भी हुई लेकिन जसपाल सिंह खत्री ने चयनित अभ्यर्थी के दस्तावेज सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए. जिसको देखने पर दस्तावेजों में छेडछाड़ पाया गया. जिसके चलते पूरा मामला हाईकोर्ट के समक्ष चला गया. वहीं, अब इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है.