श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर सामाजिक आधार पर अनुसंधान भागीदारी सीपीवीआर यानी कम्युनिटी बेस्ड पार्टिसिपेटरी रिसर्च का कोर्स शुरू होने जा रहा है, जो क्रेडिट का होगा. यह कोर्स स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने से पहले किसी भी सेमेस्टर में किया जा सकता है.
क्या है CPVR कोर्स: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के उन्नत भारत अभियान के 2.0 के अंतर्गत दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा (Dayalbagh Educational Institute Agra) से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे भौतिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आलोक सागर गौतम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम के महत्व, सामाजिक उपादेयता और उसके अंतर्गत किए जाने वाले नवाचार की बारीकी से जानकारी ली. जिसमें यूजीसी के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसरों ने प्रशिक्षण दिया. इसके अलावा आगरा के आसपास के गांवों में इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित भी किया गया.
ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का होगा संचालन, छात्रों को मिलेंगे दो अतिरिक्त क्रेडिट
छात्रों को करना होगा दो क्रेडिट का सीपीवीआर कोर्सःडॉक्टर आलोक सागर गौतम ने बताया कि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University) में नए सत्र से स्नातक स्तर के छात्रों को दो क्रेडिट का सीपीवीआर कोर्स कराया जाएगा. यह दो क्रेडिट का कोर्स स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने से पहले किसी भी सेमेस्टर में किया जा सकता है. इसमें एक क्रेडिट का पाठ्यक्रम ऑनलाइन होगा. दूसरा क्रेडिट गांव में रह रहे ग्रामीणों के सहयोग से किए गए शोध के आधार पर होगा. उन्होंने बताया कि यूजीसी के नियमानुसार इन दो क्रेडिट को बिना पास किए स्नातक स्तर की डिग्री नहीं मिलेगी.
सीपीवीआर पाठ्यक्रम के संचालन के लिए दो शिक्षक नामितः यूजीसी से सीपीवीआर पाठ्यक्रम के संचालन के लिए दो शिक्षकों के नाम मांगे गए थे. जिसमें गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के अनुमोदन पर भौतिक विभाग के डॉ. आलोक सागर गौतम और वानिकी विभाग की डॉ. हिमशिखा गुसाईं को नामित किया गया है. प्रशिक्षण के प्रथम चरण में डॉ. आलोक सागर गौतम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है. जल्द ही 35 से 40 छात्रों की टीम को चयनित कर सीपीवीआर पाठ्यक्रम के लिए रजिस्टर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरीःगढ़वाल विवि के छात्रों को मिलेगी डिजिटल डिग्री, DigiLocker App से ऐसे करें अप्लाई