श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की परीक्षाओं को लेकर विवि अपनी तैयारियों में जुट गया है, तो वहीं प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. प्रशासन ने सख्त हिदायद दी है कि जो भी छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने आएगा, उसको सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, 10 सितंबर से गढ़वाल विवि की अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जिसमें बाहरी प्रदेशों के छात्र भी हिस्सा लेने आएंगे. ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले छात्रों को कोविड-19 रिपोर्ट भी साथ लानी होगी. साथ ही छात्रों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा. जरूरत पड़ी तो छात्रों का कोविड टेस्ट भी बॉडर पर ही लिया जाएगा.