उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: कल से शुरू होंगी HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षा, तैयारियां पूरी - Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University

प्रदेश के पौड़ी जिले में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शनिवार यानि 19 सिंतबर से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. प्रत्येक छात्र- छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश-पत्र और मास्क लाना अनिवार्य है.

HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय
HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 18, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 6:12 PM IST

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कोरोना वायरस के इस दौर में पूरे नियम के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परिसर निदेशक की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परिसर निदेशक ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही प्रवेश पत्र और मास्क लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी परीक्षार्थी की तबीयत खराब दिखाई देती है तो उसे परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षा 19 सितंबर से होंगी शुरू.

गौरतलब हो कि यूजीसी की गाइडलाइंस के आधार पर इस वर्ष अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाएगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार यानि 19 सितंबर से केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है. छात्रों के भविष्य को देखते हुए नियमों के तहत परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाएगा, इस वर्ष एमसीक्यू (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) के आधार पर परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाएगा.

ये भी पढें:यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले गैराज संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए परीक्षा केंद्रों में करीब 6 फीट की दूरी के तहत छात्र-छात्राओं को परीक्षा कक्ष में बैठाया जाना है. परिसर में प्रवेश करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. किसी भी छात्र के साथ अभिभावकों को परिसर में आने की अनुमति नहीं है. वहीं, सभी विद्यार्थियों को पहले ही निर्देशित किया गया है कि सभी अपने प्रवेश-पत्र के साथ फेस मास्क लगाकर ही परीक्षा देने पहुंचे.

Last Updated : Sep 18, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details