पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कोरोना वायरस के इस दौर में पूरे नियम के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परिसर निदेशक की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परिसर निदेशक ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही प्रवेश पत्र और मास्क लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी परीक्षार्थी की तबीयत खराब दिखाई देती है तो उसे परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गौरतलब हो कि यूजीसी की गाइडलाइंस के आधार पर इस वर्ष अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाएगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार यानि 19 सितंबर से केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है. छात्रों के भविष्य को देखते हुए नियमों के तहत परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाएगा, इस वर्ष एमसीक्यू (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) के आधार पर परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाएगा.