उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि ने कोरोना वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी, छात्रों को किया जागरूक

होली को ले बाजार की रौनक तो बढ़ गई है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोग सहमे हुए हैं. वहीं लोग पूरी तरह से सर्तक होकर खरीदारी कर रहे हैं.

holi
होली

By

Published : Mar 9, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:30 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. होली के लिए सामान खरीदनें लोग दूर- दूर से श्रीनगर पहुंच रहे हैं. वहीं जहां देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर बना हुआ है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के कई बाजारों में बिना भय के जमकर खरीदारी कर रहे हैं. हांलाकि इस बार बाजारों में चाइनीज पिचकारियां देखने को नहीं मिली है. वहीं गढ़वाल विवि की छुटियों को लेकर गढ़वाल विवि ने छात्रों को कोरोना वाइरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

होली को लेकर बाजार में रौनक.

होली को ले बाजार की रौनक तो बढ़ गई है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोग सहमे हुए हैं. वहीं लोग पूरी तरह से सर्तक होकर खरीदारी कर रहे हैं. होली में बनने वाले गुजिया के लिए मावा और अन्य सामान लोग खरीद रहे हैं. वहीं श्रीनगर गढ़वाल के मुख्य बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:होल्यारों ने भगवान शिव को चढ़ाया गुलाल, गायन से दिया सामूहिक समरसता का संदेश

गढ़वाल विवि ने एडवाइजरी जारी करते हुए अध्यापकों को सभी छात्रों को कोरेना वाइरस के बारे में जानकारी देने के आदेश दिए हैं. छात्रों को बताए कि कोरोना वायरस किस प्रकार फैलता है, इसकी बारीकी से जानकारी दी जा रही है. जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाके या सार्वजनिक सभाओं से छात्रों को दूर रहने की अपील की गई है. वहीं प्रदेश में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details