श्रीनगर: प्रदेश में होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. होली के लिए सामान खरीदनें लोग दूर- दूर से श्रीनगर पहुंच रहे हैं. वहीं जहां देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर बना हुआ है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के कई बाजारों में बिना भय के जमकर खरीदारी कर रहे हैं. हांलाकि इस बार बाजारों में चाइनीज पिचकारियां देखने को नहीं मिली है. वहीं गढ़वाल विवि की छुटियों को लेकर गढ़वाल विवि ने छात्रों को कोरोना वाइरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
होली को ले बाजार की रौनक तो बढ़ गई है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोग सहमे हुए हैं. वहीं लोग पूरी तरह से सर्तक होकर खरीदारी कर रहे हैं. होली में बनने वाले गुजिया के लिए मावा और अन्य सामान लोग खरीद रहे हैं. वहीं श्रीनगर गढ़वाल के मुख्य बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.