श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी में ऑनलाइन प्रवेश की रजिस्ट्रेशन तिथि समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद अब विवि. प्रशासन प्रवेश की तैयारियों में जुट गया है. विवि. 11 अक्टूबर से यूजी, पीजी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर सकता है. इसके लिए लिए विवि. ने मेरिट लिस्ट बनानी भी शुरू कर दी है.
इससे पूर्व यूजीसी ने कोरोना काल के तहत अपनी नई गाइडलाइन में एक नवंबर से विवि. को नए सत्र की कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया था. जिसको पालन करते हुए गढ़वाल विवि. ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए प्रवेश प्रकिया शुरू की थी. विवि. ने यूजी की प्रवेश प्रक्रिया के लिए पांच अक्टूबर अंतिम तिथि रखी थी. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा होने के बाद अब डीन स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाने का काम शुरू हो गया है. कुछ दिनों बाद विवि. की ओर से यूजी की कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.