उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नये सत्र की तैयारियों में जुटा HNB गढ़वाल विवि - Hemwati Nandan Garhwal University

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने नये सत्र में प्रवेश को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं.

etv bharat
HNB विवि प्रशासन नए सत्र में प्रवेश की तैयारी में जुटा

By

Published : Oct 7, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 10:41 PM IST

श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी में ऑनलाइन प्रवेश की रजिस्ट्रेशन तिथि समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद अब विवि. प्रशासन प्रवेश की तैयारियों में जुट गया है. विवि. 11 अक्टूबर से यूजी, पीजी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर सकता है. इसके लिए लिए विवि. ने मेरिट लिस्ट बनानी भी शुरू कर दी है.

नये सत्र की तैयारियों में जुटा HNB गढ़वाल विवि. प्रशासन

इससे पूर्व यूजीसी ने कोरोना काल के तहत अपनी नई गाइडलाइन में एक नवंबर से विवि. को नए सत्र की कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया था. जिसको पालन करते हुए गढ़वाल विवि. ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए प्रवेश प्रकिया शुरू की थी. विवि. ने यूजी की प्रवेश प्रक्रिया के लिए पांच अक्टूबर अंतिम तिथि रखी थी. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा होने के बाद अब डीन स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाने का काम शुरू हो गया है. कुछ दिनों बाद विवि. की ओर से यूजी की कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :कोटद्वार में जंगली सूअरों का आतंक

विवि. के कुलसचिव एनएस पंवार ने बताया कि विवि. के तीनों परिसरों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. जल्द ही विभाग अपने स्तर से मेरिट लिस्ट लगाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना काल के बीच भी छात्र प्रवेश के लिए उत्साहित हैं. बीए प्रथम सेमेस्टर में 1802, बीएससी बायो ग्रुप में 1549, बीएससी मैथ में 1422, बीकॉम में 445, बीटेक में 406, बीएससी फॉरेस्ट्री में 372, बीएससी हॉर्टिकल्चर में 448, बीए जर्नलिज्म में 97 ओर बीफार्मा में 548 छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details