उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि को मिले तीन स्थायी अधिकारी, विवि प्रशासन ने जारी की सूची

गढ़वाल केंद्रीय विवि को तीन स्थायी अधिकारी मिल गए हैं. स्थायी कुलसचिव के बाद सोमवार को विवि को वित्त अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक मिले.

hnb gu
hnb gu

By

Published : Dec 14, 2020, 7:25 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को तीन स्थायी अधिकारी मिल गये हैं. स्थायी कुलसचिव के बाद सोमवार को विवि के वित्त अधिकारी के पद पर हरपाल सिंह व परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रो अरूण रावत की नियुक्ति हो गई है. विवि की ओर से सोमवार को इनका नियुक्ति पत्र जारी किया गया है.

कुलसचिव, वित्त अधिकारी व परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति होने के बाद विवि को तीनों बड़े अधिकारी मिल गए हैं. जिससे अब विवि के कामों को और गति मिलेगी. इससे पूर्व विवि को कुलसचिव के रूप में डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी मिले थे. विवि के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि सलेक्शन कमेटी के साक्षात्कार के बाद नियम के तहत विवि के वित्त अधिकारी व परीक्षा नियंत्रक पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिये गये हैं.

पढ़ेंः अवैध स्लॉटर हाउस पर हाई कोर्ट सख्त, DM और नगर आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी

परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्त हुए प्रो. अरुण रावत पौड़ी परिसर में ही भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details