उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के छात्रों को राहत, LOCKDOWN में फंसे छात्र फिर दे सकेंगे एग्जाम - srinagar garhwal latest news

जनवरी माह में हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है. ये परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म तो भरा था लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से दे नहीं पाए थे.

हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि

By

Published : Dec 7, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 4:54 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विवि ऐसे छात्रों की परीक्षा करवाने के लिए तैयारी करने में लगा है, जिन छात्रों की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पाई थी. इन परीक्षाओं में सिर्फ उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति होगी, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे हों. गौर हो कि कोरोना संक्रमण के चलते विवि ने यूजी पीजी के फाइनल इयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 41 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे.

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों के काम की खबर

गढ़वाल विवि आज या कल इस विषय पर अधिसूचना जारी कर सकता है. विवि इन छात्रों की परीक्षा जनवरी माह में आयोजित कर रहा है. विवि के परीक्षा नियंत्रक आरसी भट्ट ने बताया कि अभी उन छात्रों की लिस्ट निकाली जा रही है, जो परीक्षाएं नहीं दे पाए थे.

पढ़ेंःह्यूमन राइट्स एवं RTI एसो. के अध्यक्ष का 8 दिसंबर के भारत बंद को समर्थन

इसके बाद उन सब्जेक्ट की नोटिंग की जाएगी, जिसमें परीक्षा आयोजित करवाई जानी है. साथ में विवि को प्रश्न पत्र भी बनाने हैं. जनवरी माह में छात्रों की एक बार फिर परीक्षा आयोजित की जा रही है लेकिन इसमें उन्हीं छात्रों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे थे.

Last Updated : Dec 7, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details