श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विवि ऐसे छात्रों की परीक्षा करवाने के लिए तैयारी करने में लगा है, जिन छात्रों की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पाई थी. इन परीक्षाओं में सिर्फ उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति होगी, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे हों. गौर हो कि कोरोना संक्रमण के चलते विवि ने यूजी पीजी के फाइनल इयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 41 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे.
गढ़वाल विवि आज या कल इस विषय पर अधिसूचना जारी कर सकता है. विवि इन छात्रों की परीक्षा जनवरी माह में आयोजित कर रहा है. विवि के परीक्षा नियंत्रक आरसी भट्ट ने बताया कि अभी उन छात्रों की लिस्ट निकाली जा रही है, जो परीक्षाएं नहीं दे पाए थे.