पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में लंबे समय से कर्मचारियों की कमी चल रही है. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से जारी तबादले की सूची के कारण कर्मचारियों को श्रीनगर भेजा जा रहा है, जिस कारण परिसर के छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसके साथ ही छात्रों ने तबादलों के रोक न लगाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
विश्वविद्यालय छात्रों का कहना है कि पौड़ी परिसर में पहले ही बहुत से कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं. वहीं, कुछ कर्मचारियों को पहले ही श्रीनगर भेजा जा चुका है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई नई सूची में पौड़ी के ही कर्मचारियों का श्रीनगर में तबादला किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो पौड़ी परिसर में काम करने वाला कोई कर्मचारी ही नहीं मिलेगा.
साथ ही बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पौड़ी परिसर के साथ हमेशा ही भेदभाव किया जाता है. विश्वविद्यालय की ओर से पौड़ी परिसर में चल रही कर्मचारियों और शिक्षकों की कमी को दूर करने के बजाय उनका तबादला किया जा रहा है. यदि जल्द ही इन तबादलों को नहीं रोका गया तो छात्र उग्र आंदोलन को विवश होंगे.