श्रीनगर: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विवि (Hemwanti Nandan Garhwal Central University) से संबद्ध संस्थानों के पैरामेडिकल और नर्सिंग छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की डेट विवि ने जारी कर दी है. ये परीक्षाएं सत्र 2021-22 के मेन, बैक और भूतपूर्व छात्रों के लिए जारी की गई हैं. जबकि प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के बैक पेपर और भूतपूर्व छात्र फॉर्म भर सकते हैं.
गढ़वाल केंद्रीय विवि के पैरामेडिकल, नर्सिंग के परीक्षा फॉर्म की तिथि घोषित, ये रही तारीख
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विवि (Hemwanti Nandan Garhwal Central University) से संबद्ध संस्थानों के पैरामेडिकल और नर्सिंग छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की डेट विवि ने जारी कर दी है. आवेदन पत्र 28 अक्टूबर से भरे जाने शुरू हो चुके हैं और 14 नवंबर तक भरे जाएंगे.
जारी आदेश के अनुसार पैरामेडिकल/नर्सिंग के पीजी/यूजी, सेकंड, थर्ड, फोर्थ सेमेस्टर के मेन, बैक और भूतपूर्व छात्रों के लिए इसके साथ प्रथम सेमेस्टर के बैक पेपर और भूतपूर्व छात्रों के लिए विवि ने लिए परीक्षा आवेदन भरने (Srinagar Paramedical Admission Form) की तिथि 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है. अंतिम तिथि 14 नवम्बर रखी गयी है.
पढ़ें-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: कल तीन रैलियों को संबोधित करेंगे उत्तराखंड के सीएम धामी
1000 रुपए लेट फीस के साथ छात्र अपना आवेदन 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक जमा करवा सकते हैं. विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा द्वारा बताया गया कि आवेदन सत्यापन, रोल लिस्ट, सम्बद्धता पत्र की दो दो प्रतियां आवेदनों के साथ भेजना अनिवार्य होंगी. छात्र विवि (HNB website) की gnbhir.ac.in साइट से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं.