श्रीनगर: आगामी 19 सितम्बर से एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि की परिक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. जिसके लिए विवि प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिसमें खाने पीने से लेकर छात्रों की रहने की व्यवस्था शामिल है. इन तैयारियों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
परीक्षा की तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन, पेपरों के लिए कसी कमर - Examinations of HNB Central Garhwal University
एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि के छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानियों को लेकर विवि प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने जुट गया है.
छात्रों के ठहरने के लिए विवि. प्रशासन हॉस्टल की व्यवस्था करेगा, मगर यहां छात्रों को खाने के लिए भुगतान करना होगा. वहीं, जिन छात्रों को किराये पर कमरे नहीं मिलेंगे, उनके लिए रियायती दरों पर होटल के कमरों में व्यवस्था करवाई जाएगी. इसके लिए विवि को 7 होटल संचालकों ने रेट लिस्ट दे दी है.
श्रीनगर और चौरास में काफी संख्या में विवि के छात्र किराये के कमरों में रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान अधिकतर छात्र कमरे छोड़कर अपने घर चले गए थे. ऐसे में उनके लिए रहने खाने की दिक्कत सामने आना जाहिर सी बात है, जिसके लिए विवि प्रशासन काम कर रहा है. होटल एसोसिएशन से बातचीत करके छात्रों को रियायती दरों पर खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है.
विवि के कुलसचिव ने बताया कि दो छात्रों के रहने लायक कमरे का किराया 500 से 800 रुपये रखा गया है. जिसमें तीन टाइम के खाने की व्यवथा की गई है. जो छात्र ये किराया वहन नहीं कर सकते उनके लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की गई है.