उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से एक मजदूर की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया शव

पुरोला के मोरी ब्लॉक में हिमाचल प्रदेश के युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

death due to electric current
करंट लगने से युवक की मौत.

By

Published : May 4, 2020, 7:05 PM IST

Updated : May 26, 2020, 3:42 PM IST

पुरोला: टिहरी जिले में पुरोला के मोरी ब्लाक में सांद्रा के पास एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुरोला में जगू (26 वर्षीय) पुत्र नर सिंह, दल गांव रोहडू, हिमाचल प्रदेश का निवासी था. जगू पुरोला के मोरी ब्लॉक में विधुत विभाग के एक ठेकेदार के साथ मजदूरी का काम करता था.

पढ़ें:श्रीनगर: HNB विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को लेकर नाराजगी

आज जगू सांद्रा क्षेत्र में विधुत सप्लाई बाधित होने के बाद लाइन को ठीक करने का काम कर रहा था. इस दौरान करंट लगने के युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव भेज दिया है.

विभाग के अधिशासी अभियंता प्रशांत पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सहायक अभियंता को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गये हैं. वहीं, युवक के परिवार को भी सूचना दे दी गयी है.

Last Updated : May 26, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details