पौड़ीःश्रीनगर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का हिलांस सरस मेला आयोजित होगा. यह मेला 24 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, यह पहला मौका है जब पौड़ी में राष्ट्रीय मेले का आयोजन हो रहा है. ऐसे में अन्य राज्यों से इस आने वाले लोगों के लिए यहां व्यवस्थाएं बनाना स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती होगा.
पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पहले यह मेला उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में आयोजित होता था. यह पहली बार होगा कि जब इस मेले का आयोजन श्रीनगर गढवाल में किया जाएगा. ऐसे में तमाम व्यवस्थाएं बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने जिम्मेदारियां बखूबी निभाए. क्योंकि इस मेले में 20 से 25 राज्यों से लोग प्रतिभाग करने पहुंचेंगे.