पौड़ी: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अपनी विधानसभा के पाबौ, खिर्सू और थलीसैंण ब्लॉक के सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए जल्द रूपरेखा तैयार करने की बात कही. मंत्री ने जिला प्रशासन को इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश जारी किये हैं.
पौड़ी में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा के सभी लोगों को शिक्षित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के 3 ब्लॉकों पाबौ, खिर्सू और थलीसैंण का आंकड़ा जुटाया गया है. आंकड़े के अनुसार करीब 10 हजार लोग ऐसे हैं जो अभी भी अशिक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: LT सहायक शिक्षक पर 'सरकार' मेहरबान, नियमों को ताक पर रख बनाया सहायक कुलसचिव