उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 हजार लोगों को किया जाएगा शिक्षित, उच्च शिक्षा मंत्री ने ब्लूप्रिंट तैयार करने के दिए निर्देश - 10 हजार लोग अशिक्षित

पौड़ी के विकास भवन सभागार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

educated
शिक्षा

By

Published : Jun 15, 2021, 9:12 AM IST

पौड़ी: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अपनी विधानसभा के पाबौ, खिर्सू और थलीसैंण ब्लॉक के सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए जल्द रूपरेखा तैयार करने की बात कही. मंत्री ने जिला प्रशासन को इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश जारी किये हैं.

पौड़ी में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा के सभी लोगों को शिक्षित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के 3 ब्लॉकों पाबौ, खिर्सू और थलीसैंण का आंकड़ा जुटाया गया है. आंकड़े के अनुसार करीब 10 हजार लोग ऐसे हैं जो अभी भी अशिक्षित हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत.

ये भी पढ़ें: LT सहायक शिक्षक पर 'सरकार' मेहरबान, नियमों को ताक पर रख बनाया सहायक कुलसचिव

उच्च शिक्षा मंत्री ने कि जिला प्रशासन पौड़ी और शिक्षा विभाग को ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. ताकि इन 10 हजार लोगों को शिक्षित किया जा सकें. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 100 प्रतिशत साक्षरता विधानसभा में करने जा रहा हूं. जिसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामदेव पर कार्रवाई की मांग को लेकर 18 जून को IMA के डॉक्टरों की हड़ताल, बंद रहेगी OPD

बता दें कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करेगा. ब्लूप्रिंट तैयार करके जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा. ताकि श्रीनगर विधानसभा के सभी लोग चाहे वह किसी भी आयु वर्ग के हों शिक्षित हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details