उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्चशिक्षा राज्य मंत्री ने कश्मीरी अखरोट के पौध किए रोपित, दुग्ध विकास ग्रोथ सेंटर का किया उद्घाटन

उच्चशिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि हरतल बगेली में प्रदेश का नंबर एक कश्मीरी अखरोट का बगीचा बनाया गया है. 10 हेक्टेयर भूमि पर पांच हजार से अधिक काश्मीरी अखरोट के पौधे रोपित किए गए. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

srinagar
उच्चशिक्षा राज्य मंत्री ने कश्मीरी अखरोट के पौध किए रोपित.

By

Published : Feb 5, 2021, 12:01 PM IST

श्रीनगर: सूबे के उच्चशिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत हरतल बगेली में 10 हेक्टेयर भूमि पर 5 हजार कश्मीरी अखरोट के पौधों का रोपड़ किया. ये कार्य गढ़वाल रायफल और हरतल बगेली गांव के ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न किया गया.

उच्चशिक्षा राज्य मंत्री ने कश्मीरी अखरोट के पौध किए रोपित.

उच्चशिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि हरतल बगेली में प्रदेश का नंबर एक कश्मीरी अखरोट का बगीचा बनाया गया है. 10 हेक्टेयर भूमि पर पांच हजार से अधिक काश्मीरी अखरोट के पौधे रोपित किए गए. जल्द ही इसी तरह समस्त विधानसभा के अन्य स्थानों का चयन कर वहां भी पौध रोपित किए जाएंगे. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: धारी देवी की डोली यात्रा 7 फरवरी से, केदारनाथ से पहुंचेगी देहरादून

वहीं, उच्चशिक्षा राज्य मंत्री ने त्रिपालीसौड़ में दुग्ध विकास ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ भी किया. इस दौरान किसान गोष्ठी में आए किसानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं, डॉ.धन सिंह रावत ने 20 ग्रामीणों को उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details