उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री ने पाबौ में पीजी कॉलेज का किया शिलान्यास

पाबौ ब्लॉक में अब जल्द ही राजकीय महाविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. जिसका फायदा क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा. राजकीय महाविद्यालय पाबौ अगले एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा.

Government College Pabau news
उच्च शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

By

Published : Nov 6, 2020, 10:08 PM IST

पौड़ी: सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को अपनी विधानसभा के पाबौ में पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पाबौ का शिलान्यास किया. करीब 67 सालों से पाबौ में महाविद्यालय की मांग की जा रही थी.

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता की जो मांग थी उसे प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों से पूरा किया जाएगा. क्षेत्र के जो छात्र पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार में शिक्षा ग्रहण करने जाते थे, वो अब अपने गांव में रहकर अच्छी शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर सकते हैं. उनकी सरकार का यही मकसद है कि प्रत्येक युवा को घर के पास अच्छी शिक्षा और रोजगार मिल सके ताकि पलायन पर भी अंकुश लग सके.

पाबौ में पीजी कॉलेज का शिलान्यास.

पढ़ें-राज्य स्थापना के अगले दिन जनता को समर्पित होगा जानकी सेतु, CM कर सकते हैं लोकार्पण

उन्होंने कहा कि पाबौ ब्लॉक में अब जल्द ही राजकीय महाविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. जिसका फायदा क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा. राजकीय महाविद्यालय पाबौ अगले एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. महाविद्यालय के लिए तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. जमीन न मिलने के कारण महाविद्यालय के निर्माण में देरी हुई है. इसके साथ ही आने वाले समय में पाबौ मैदान के निर्माण के लिए भी पैसा स्वीकृत किया जा चुका है, जिसका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details