श्रीनगर: कोरेना वाइरस से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को फ्रंट लाइन का अस्पताल बनाया है. जहां कॉलेज से सबद्ध बेष अस्पताल में 200 बेड का अतिरिक्त कोरोना वॉर्ड बनाया गया है. जहां जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा. जिसका जायजा सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने लिया और व्यवस्थाओं के बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन से जानकारियां मांगी.
श्रीनगर: उच्च शिक्षा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपनी विधानसभा श्रीनगर के दौरे पर भी है. ऐसे में रावत ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. साथ ही वे विधानसभा के हर एक प्राथमिक अस्पताल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपनी विधानसभा श्रीनगर के दौरे पर भी हैं. वे विधानसभा के हर एक प्राथमिक अस्पताल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती न होने पर उनका कहना है कि सरकार जल्द उन अस्पतालों में भी डॉक्टरों की तैनाती करने जा रही है. उन्होंने जनता से राज्य और केंद्र सरकार के सभी नियमों को जनता से मानने की अपील की है.
वहीं, श्रीनगर में मीडिया से रूबरू होते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को 25 डॉक्टरों की नई टीम मिल जाएगी. इसके अलावा जल्द कॉलेज ने उपकरणों की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा 4 करोड़ रुपए भी अवमुक्त किये जाएंगे.