श्रीनगर:प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा की आशा वर्कर्स का सम्मान किया. मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस सम्मान समारोह में एनआईटी के निदेशक डॉ. सोनी भी शामिल हुए. पूरे सप्ताह चलने वाले इस सम्मान समारोह में विधानसभा श्रीनगर की आशाओं सहित विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान ग्राम सेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा.
पढ़ें- देहरादून: इन अधिकारियों को मिला सम्मान, क्योंकि कोरोना काल में किया अच्छा काम
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में 200 से अधिक आशा वर्कर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान उन्हें 'सरकार सम्मान' पुरस्कार भी दिया गया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद एनआईटी श्रीनगर के निदेशक डॉ. सोनी ने कहा कि प्रदेश में स्वाथ्य कर्मी, पुलिस और सभी कोविड वॉरियर्स पूरी मेहनत से प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहे हैं, इसीलिए अभी तक प्रदेश में कोविड के कम मामले आए. ये सब कोरेना वॉरियर्स और सरकार के प्रयास से ही सम्भव हो सका है.
वहीं, सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधान सभा में 1100 कोविड वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा. प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधानों सहित आशाओं को गांव में ही सम्मान करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने आशाओं का धन्यवाद किया.