श्रीनगर: आज दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तारी कर लिया है.
जानकारी है कि एजेंसी मोहल्ला के पास एक तेज रफ्तार कार (JK19A 0897 XUV) ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पिंकी नेगी (32 वर्ष) पत्नी कमल सिंह, निवासी सोरोखाल जिला रुद्रप्रयाग गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पिंकी की मौत हो गई.
श्रीनगर में तेज रफ्तार कार ने तीन को कुचला ये भी पढ़ें:विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों पर पुलिस कसेगा शिकंजा, ये है प्लान
वहीं, हेम (25 वर्ष) पुत्री पूरन सिंह कंडारी, निवासी घसिया महादेव, श्रीनगर और अदिति (11 वर्ष) पुत्री कमल सिंह नेगी, निवासी सोरोखाल रुदप्रयाग भी कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गई. कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया है.
एसआई रणवीर रमोला ने कहा हादसे में एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. जबकि दो अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने वाहन चालक प्रदीप सिंह पुत्र गजा सिंह, निवासी हॉल श्रीकोट को हिरासत में ले लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.