उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव को हाईकोर्ट ने किया निरस्त, छात्रों में आक्रोश - Student Union Election Update News

श्रीनगर गढ़वाल के हेमवन्ती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 3 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को हाईकोर्ट ने  निरस्त कर दिया है. इसके चलते चुनावों की तैयारी कर रहे छात्रों में खासा आक्रोश है

गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ को हाईकोर्ट ने किया निरस्त

By

Published : Aug 29, 2019, 9:19 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ के चुनावों को निरस्त कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय एक्ट फाॅलो करने के निर्देश दिये हैं. जिसके तहत अब श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ के बदले छात्र परिषद बनाया जाएगा. जिसमें 20 टॉपर छात्र परिषद के सदस्य रहेंगे.

श्रीनगर गढ़वाल के हेमवन्ती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 3 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. इसके चलते चुनावों की तैयारी कर रहे छात्रों में खासा आक्रोश है. चुनावों निरस्त होने के बाद छात्रों ने मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. प्रभाकर बडोनी को रोककर जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें-ऋषिकेश मर्डर: मौत के बाद बेटी की आंखें की दान, अब रोशन होगी किसी और की दुनिया

हल्द्वानी के रहने वाले अमित पांडेय की एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को छात्र संघ चुनाव के बदले छात्र परिषद का गठन करने को कहा है. हाईकोर्ट ने गढ़वाल विश्वविद्यालय को इसके लिए 3 महीने का समय दिया है. गढ़वाल विश्वविद्यालय के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय बनाये गये एक्ट को फाॅलो करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details