श्रीनगर गढ़वाल: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ के चुनावों को निरस्त कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय एक्ट फाॅलो करने के निर्देश दिये हैं. जिसके तहत अब श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ के बदले छात्र परिषद बनाया जाएगा. जिसमें 20 टॉपर छात्र परिषद के सदस्य रहेंगे.
श्रीनगर गढ़वाल के हेमवन्ती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 3 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. इसके चलते चुनावों की तैयारी कर रहे छात्रों में खासा आक्रोश है. चुनावों निरस्त होने के बाद छात्रों ने मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. प्रभाकर बडोनी को रोककर जमकर नारेबाजी की.