उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के लिए हाथियों की मस्ती में डाला खलल, भागकर बचाई जान - Lansdowne Forest Division

कोटद्वार में खोह नदी में अठखेलियां कर रहा हाथियों का झुंड ने कुछ व्यक्तियों को दौड़ाया. सिद्धबली मंदिर दर्शन के बाद कुछ लोग खोह नदी में उतरकर हाथियों के साथ फोटो लेने का प्रयास कर रहे थे.

Kotdwar Elephants Herd
Kotdwar Elephants Herd

By

Published : Jun 25, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 11:08 AM IST

कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से निकलकर हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग-534 से होकर खोह नदी में अठखेलियां कर रहा था. उसी दौरान सिद्धबली मंदिर दर्शन के बाद कुछ लोग नदी में उतर कर मौज मस्ती कर रहे थे. वहीं कुछ लोग हाथियों के झुंड के साथ नजदीक से सेल्फी लेने के लिए उनकी ओर बढ़े ही थे, तभी लोगों को मादा हाथी ने दौड़ा दिया.

गनीमत रही कि कुछ कदम चलने के बाद सभी हाथी खुद ही रुक गए. ऐसे में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. गौर हो, लैंसडाउन वन प्रभाग में छोटे गजराजों की संख्या भी बहुत अधिक है, जोकि इन दिनों खोह नदी में अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं. झुंड में छोटे गजराजों की संख्या अधिक होने के कारण हाथी काफी आक्रामक रहते हैं. ऐसे में हाथियों के आसपास जाना खतरे को न्योता देने के समान है.

लोगों के पीछे पड़ा हाथियों का झुंड.

पढ़ें- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक घायल

इस संबंध में लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि भारी उमस के कारण हाथियों का झुंड सड़क से होकर नदी में उतर रहे हैं. कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही रामडीं-पुलिंडा मोटर मार्ग पर भी हाथियों की लगातार आवाजाही बनी हुई है. वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुये है, लेकिन आमजनों को भी संभल कर रहना होगा.

Last Updated : Jun 25, 2021, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details