उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि ने BA की मेरिट लिस्ट की जारी, 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा होगी फीस - Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University Latest News

मैरिट में आये छात्र 17 से 25 अक्टूबर तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं. अगर कोई वरीयता सूची में आने वाला छात्र तय तीथि तक फीस जमा नहीं करता है तो उसका आवदेन निरस्त माना जायेगा. उन्होंने कहा छात्रों के प्रवेश अस्थाई रूप से किए जाएंगे.

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University released BA merit list
गढ़वाल विवि ने जारी की बीए की मेरिट लिस्ट

By

Published : Oct 17, 2020, 10:19 PM IST

श्रीनगर: शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर की बीए और बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) की कट ऑफ मैरिट जारी कर दी गई है. चयनित छात्रों को 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवाने होगी. बिड़ला परिसर बीए प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. योगम्बर सिंह फर्सवाण ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में सामान्य वर्ग में 60.2 प्रतिशत व बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) में 63.1 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम सूची में शामिल किया गया है.

उन्होंने बताया कि इकॉनोमिक वीकर सेक्शन (ईएब्ल्यूएस वर्ग), ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के सभी छात्र-छात्राएं अपनी फीस ऑलाइन जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मैरिट लिस्ट गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

पढ़ें-कोरोनाकाल में पुलिस की फजीहत करा देंगी ये तस्वीरें, कैमरे में कैद सबूत

प्रो. योगम्बर सिंह फर्सवाण ने बताया कि छात्र 17 से 25 अक्टूबर तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं. अगर कोई वरीयता सूची में आने वाला छात्र तय तिथि तक फीस जमा नहीं करता है तो उसका आवदेन निरस्त माना जायेगा. उन्होंने कहा छात्रों के प्रवेश अस्थाई रूप से किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपने ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की अंकतालिका, आरक्षण प्रमाण-पत्र की छायाप्रति को प्रमाणित कराने के बाद एंव टीसी, चरित्र प्रमाण-पत्र (सीसी) माइग्रेसन प्रमाण-पत्र की मूलप्रतियां बिड़ला परिसर के संकायध्यक्ष कार्यालय में जमा करनी होगी.

पढ़ें-जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

चयनित छात्रों को करनी होगी इतनी फीस जमा
बिड़ला परिसर के बीए प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. योगम्बर सिंह फर्सवाण ने बताया कि बिना प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 1310 रुपए शुल्क निर्धारित है. जबकि एक प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 1510 रूपए और दो प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में 1710 रूपए शुल्क रखा गया है. वरीयता सूची में चयनित छात्रों को 25 अक्टूबर तक करना होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details