श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल विवि आगामी 15 मई तक बंद रहेगा. इस संबंध में गढ़वाल विवि प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं, 17 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गढ़वाल विवि प्रशासन ने विवि के तीनों परिसर और प्रशासनिक भवन उप कार्यालय देहरादून को 15 मई तक बंद रखने का निर्णय है. विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कुलपति अनुपूर्णा नोटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 मई से विवि का प्रशासनिक भवन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुला रहेगा. कार्यानुसार अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय आएंगे.
पढ़ें-बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई मुश्किल, 40 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट अवेटेड