श्रीनगर:प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने अपनी यूजी, पीजी की सभी परीक्षाओं को अंतिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है. गढ़वाल विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में कुलसचिव अजय खंडूरी, परीक्षा नियंत्रक सहित सभी विभागों के प्राचार्य मौजूद थे.
गढ़वाल विवि ने स्थगित की UG, PG की परीक्षा, कोरोना के चलते लिया फैसला
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने अपनी यूजी, पीजी की सभी परीक्षाओं को अंतिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है.
गढ़वाल विवि
ये भी पढ़ें :टाटा सूमो के ऊपर पहाड़ी से गिरा मलबा, बाल-बाल बची जान
आदेश के अनुसार आगामी 24 अप्रैल के बाद की सभी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. इस आदेश को विवि से संबंधित सभी महाविद्यालयों को भेज दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से देहरादून, हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण इन दोनों जिलों में पढ़ने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.