उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद, सिख श्रद्धालुओं ने युवक का पीटा - श्रीनगर में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद

हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये सिख यात्रियों को स्थानीय युवक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा करने को कहा, जिससे सिख यात्री उस युवक से भिड़ गए और तलवार लहराने लगे.

सिख यात्रियों ने स्थानीय युवक का पीटा
सिख यात्रियों ने स्थानीय युवक का पीटा

By

Published : Jun 19, 2022, 10:01 PM IST

श्रीनगर: कपाट खुलने के बाद से ही लगातार बड़ी संख्या में सिख श्रद्वालु हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन इसी के साथ कई शरारती तत्व भी देवभूमि में पहुंच रहे हैं, जो पहाड़ की शांत फिजाओं को अशांत करने में लगे हुए हैं. श्रीनगर में कुछ सिख यात्रियों और स्थानीय युवक के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सिख यात्रियों ने स्थानीय युवक के साथ मारपीट कर फरार हो गए. घटना श्रीनगर गढ़वाल स्थित कंस मर्दनी मार्ग की है.

दरअसल हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने वालों में कुछ शरारती तत्व भी शामिल हैं. जिनके हुड़दंग की हर रोज खबरें मिल रही है. श्रीनगर में कुछ सिख यात्रियों और स्थानीय युवक के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सिख यात्रियों ने युवक के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की संख्या 22.21 लाख के पार, आज 34,605 भक्तों ने टेका मत्था

जानकारी अनुसार कंस मर्दनी मार्ग पर सिख यात्रियों की यूटिलिटी वाहन से जाम लगा हुआ था. इतने में स्थानीय युवक सुनील भट्ट ने यात्रियों से वाहन किनारे खड़ा करने को कहा. जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. इस बीच यूटिलिटी में सवार एक सिख यात्री ने तलवार लहराने लगा. सिख यात्रियों की यह हरकत देख स्थानीय लोग आग बबूला हो गए.

उन्होंने सिख यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे फिर भी लोगों के साथ अभद्रता करते रहे. वहीं, मामला शांत होने के बाद फिर से सिख यात्री और स्थानीय युवक राजमार्ग पर भिड़ गए. जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही तो सिख यात्री वहां से भाग गए. एसएचओ श्रीनगर हरिओम राज चौहान ने कहा इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई भी व्यक्ति हुडदंग मचाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details