श्रीनगर: उड़ान योजना के तहत लोगों के लिए चौपर सेवा शुरू हो गई है. इसके तहत दो बार हेली तैयार होने के बाद श्रीनगर से एक सवारी ही मिला. वहीं, लोगों का कहना है कि श्रीनगर से देहरादून तक सीधी हवाई सेवा होनी चाहिए. लेकिन दो जगहों पर रुकने से लोगों को डबल किराया देना पड़ रहा है. इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 29 जुलाई को उड़ान योजना का उद्घाटन किया था.
बता दें कि उड़ान योजना के तहत दूसरे दिन देहरादून से पवन हंस कंपनी के हेली ने उड़ान भरी. लेकिन श्रीनगर के लिए कोई यात्री नहीं मिल सका. जिसके चलते हेलीकॉप्टर ने टिहरी, श्रीनगर,गौचर हेलीपेड का मुआयना किया. इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलटों और अधिकारियों ने एक साथ मिलकर हेलीपैड का निरीक्षण किया. इन सब के बीच हेली सेवा को गौचर से एक और श्रीनगर से एक सवारी ही देहरादून के लिए मिल पाई. श्रीनगर से संजय विश्नोई उड़ान योजना के पहली सवारी बने.