श्रीनगर/कोटद्वारःपौड़ी में दीपावली त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है. लोगों की भीड़ से पौड़ी का बाजार गुलजार है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. भीड़ को देखते हुए पौड़ी के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. उधर, कोटद्वार में अव्यवस्था के चलते भारी जाम लग रहा है.
पौड़ी में बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसएसपी पी रेणुका देवी ने मुख्य बाजार के एजेंसी चौक से धरा रोड और बस अड्डे तक ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है. साथ ही भीड़ को देखते हुए 4 नवंबर तक दोपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश बाजार में पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है. पुलिस का मानना है कि इससे लोगों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा और बिना ट्रैफिक दबाव के जमकर शॉपिंग कर सकेंगे. एसएसपी पी रेणुका देवी ने पुलिस टीम को बाजार में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे और लोग कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करें.
त्योहारी सीजन में ट्रैफिक बना चुनौती. ये भी पढ़ेंःविकासनगर: गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक की मौत, एक घायल
कोटद्वार में लग रहा जाम, पुलिस की व्यवस्थाओं पर उठे सवालःकोटद्वार मेंदीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस की व्यवस्था धरी की धरी रह गई है. शहर में चारों ओर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. ट्रैफिक पुलिस से लेकर सिविल पुलिस का कोई भी कर्मचारी सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है. ऐसा ही एक नजारा कोटद्वार के देवी रोड पर देखने को मिला. यहां पर घंटों जाम लगा रहा. लोग जाम में फंसे रहे, लेकिन जाम से निजात दिलाने वाली टीम मौके पर नहीं पहुंची.
दीपावली के त्योहार से पहले पुलिस ने शहर में जाम से बचने और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया था. इतना ही नहीं पटाखे की दुकानें मुख्य बाजार से दूर लगाईं, लेकिन पुलिस की पूरी तैयारी सिर्फ कोतवाली तक ही सिमट कर रह गई. स्थानीय निवासी राजीव डबराल, उमेश, अनिल, अंकुर, अशोक नेगी, अमित रावत, सुनील, मुकेश ने बताया कि वो किशनपुर से कोटद्वार बाजार में खरीददारी करने आए थे, लेकिन वो देवी रोड पर घंटों जाम में फंसे रहे.