श्रीनगर: कोरोना काल में जनपद पौड़ी के विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 सेंटरों में अपनी सेवा देने वाले 147 कर्मचारियों को शासन के आदेश के बाद हटा दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन के आदेशों के बाद कोरोना अवधि के बाद भी विभिन्न पदों पर जनपद पौड़ी में 147 कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति दी गई थी. उन्होंने बताया कि सितंबर माह में शासन द्वारा इन कर्मचारियों को 15 मार्च तक सेवा देने के आदेश दिए थे.
कोरोना खत्म तो नौकरी भी गई, पौड़ी जिले में हटाए गए 147 स्वास्थ्य कर्मी - पौड़ी अस्पताल समाचार
जब देश कोरोना से कराह रहा था तो तब सबसे ज्यादा जरूरत स्वास्थ्य कर्मियों की थी. ऐसे में लोगों ने अस्पतालों में सेवाएं दीं. अब जब कोरोना काल समाप्त हो गया है तो इन कर्मचारियों को सेवा से हटाया जा रहा है. पौड़ी जिले से भी 147 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
147 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त: उन्होंने कहा कि आज इन सभी 147 कर्मचारियों की सेवाएं शासन के आदेश के बाद समाप्त कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि इन 147 पदों में से 91 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई थी. चार कर्मचारी ऑक्सीजन प्लांट पर नियुक्त किए गए थे. 36 फार्मासिस्ट को कोरोना काल में काम करने के बाद उनका सेवा विस्तार किया गया था. साथ ही 16 डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कोरोना की विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं जनपद में दी थी.
ये भी पढ़ें: H3N2 Virus से इन लोगों को खतरा ज्यादा, इस उपाय से Flu के जोखिमों को कर सकते हैं कम
CMO ने क्या कहा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी कि इनमें से कितनों की आवश्यकता है. इसके बाद शासन स्तर पर उन्हें रखने का निर्णय लिया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि बीते 6 महीने में जनपद पौड़ी के विभिन्न अस्पतालों और सेंटरों में काम करने वाले सभी 147 कर्मचारियों में से किसी को भी पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिल पाया है. अब देखना होगा कि निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने वाले ये कर्मचारी आने वाले समय में क्या कदम उठाते हैं.