उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने किया वायरोलॉजी लैब का शिलान्यास, मरीजों को मिलेगी सहूलियत - virology lab

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में वायरोलॉजी लैब (वीएसएल-3) का शिलान्यास किया. वायरोलॉजी लैब (Srinagar Virology Lab) खुलने से आसपास के अन्य जिलों को लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

srinagar
स्वास्थ्य मंत्री ने किया वायरोलॉजी लैब का शिलान्यास.

By

Published : Dec 22, 2021, 12:16 PM IST

श्रीनगर: देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को लेकर उत्तराखंड सरकार भी अपनी व्यवस्थाओं को बढ़ाने में जुट गई है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में वायरोलॉजी लैब (वीएसएल-3) का शिलान्यास किया. वहीं वायरोलॉजी लैब (Srinagar Virology Lab) खुलने से आसपास के अन्य जिलों को लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

इस मौके पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि साढ़े तीन करोड़ की लागत से लैब का निर्माण किया जाएगा. लैब बनने से वायरस (विषाणुओं) की पहचान और वायरस के नए वैरियंट्स पर शोध कार्य हो पाएंगे. यह काफी महत्वपूर्ण लैब है. यह पहाड़ी क्षेत्र में पहली लैब होगी, जिसमें तमाम प्रकार के वायरल रोगों के स्तर को जानने और हजारों सैंपलों की जांच रिपोर्ट शीघ्र मिलने की सुविधा मिलेगी.

पढ़ें-CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया

इस लैब के खुल जाने से टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुदप्रयाग से आने वाले मरीजों में पाए जाने वायरस की श्रीनगर में ही पहचान हो सकेगी. साथ में इन जिलों से आने वाले सैम्पलों को भी अब देहरादून या ऋषिकेश नहीं भेजना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details