उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खुलेंगे 1800 वेलनेस सेंटर, डॉक्टरों की होगी तैनाती

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 3 लाख 50 लीटर क्षमता वाले पानी के टैंक का स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उद्घाटन किया. पानी का टैंक बनने से लोगों को राहत मिली है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में 1800 वेलनेस सेंटर बनाये जाने की योजना तैयार की जा रही है.

Health Minister Dhan Singh Rawat
श्रीनगर दौरे पर धन सिंह रावत

By

Published : Dec 14, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 4:23 PM IST

धन सिंह रावत ने किया पानी के टैंक का उद्घाटन.

श्रीनगर:सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत अपनी विधानसभा श्रीनगर गढ़वाल के चार दिनों के भ्रमण पर हैं. उन्होंने आज बुधवार को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 3 लाख 50 लीटर क्षमता वाले पानी के टैंक का उद्घाटन किया. इस टैंक की मदद श्रीनगर बेस अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज को 24 घंटे पानी की सुविधा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने 5 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली नई पेयजल योजना के बारे में भी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 5 करोड़ की लागत से पूरे श्रीनगर की पेयजल की पुरानी पाइप लाइन को नया किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को निर्बाध रूप से पानी की आपूर्ति हो सके. धन सिंह रावत ने बताया कि 18 दिसंबर को श्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आहुत की जाएगी. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष विभाग के समस्त अधिकारी श्रीनगर में ही मौजूद रहेंगे. बैठक के 1 करोड़ 25 लाख हेल्थ आईडी बनाये जाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया जाएगा. ये सभी कार्ड स्थानीय अस्पताल, सीएचसी सेंटर, स्कूल ,कॉलेज में बनाये जाएंगे.

ये भी पढ़ें-डोईवाला: धन्याड़ी पुल के अप्रोच रोड में आई दरारें, कुछ हिस्सा धंसा

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में 1800 वेलनेस सेंटर बनाये जाने की योजना तैयार की जा रही है. इस सेंटरों में एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एक आशा वर्कर की तैनाती की जाएगी, जिससे ग्रामीण इलाकों तक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके. (Health Minister Dhan Singh Rawat)

Last Updated : Dec 14, 2022, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details