श्रीनगरःप्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत बुधवार सुबह अचानक बेस अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने वार्डों से लेकर बेस अस्पताल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को मरीज हित में चल रहे कार्यों पर तीव्र गति लाने के निर्देश दिए. इसके बाद मंत्री धन सिंह ने एमआरआई मशीन के स्थापित किए जाने के कार्यों का भी निरीक्षण किया.
...जब अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री धन सिंह, प्रशासन में मची खलबली, लिए ये बड़े फैसले - बेस अस्पताल
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने वार्डों में जाकर मरीजों का हाल चाल जाना और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.
इस पर बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवींद्र बिष्ट ने बताया कि एमआरआई मशीन का कार्य अंतिम पड़ाव पर है. दो हफ्ते के भीतर एमआरआई की सेवा मरीजों के लिए शुरू कर दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कैथ लैब की चिन्हित जगह का भी निरीक्षण किया. जबकि ओपीडी ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान ओपीडी के बाहर खाली जमीन पर पार्क बनाने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि कैथ लैब के लिए बजट दे दिया है. जिस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही वायरोलॉजी लैब जांचों की सुविधा भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.
डॉ. रावत ने बेस अस्पताल की ओपीडी, ओपीडी पंजीरकण, आयुष्मान योजना, ऑपरेशन सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं की जानकारी भी ली. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवींद्र बिष्ट ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि अस्पताल में मरीजों को आयुष्मान योजना से लाभ दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत समेत संकाय सदस्यों के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा बैठक लेकर अस्पताल की चिकित्सा सेवा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट मंत्री रेखा आर्य यमुनोत्री धाम पहुंचीं, मां यमुना का लिया आशीर्वाद